गिरिडीह झारखण्ड

ट्यूशन क्लास करके लौट रही छात्रा पर कुछ अपराधियों ने किया अपहरण का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस टीम

Share This News
गिरिडीह में लूटपाट, हत्या, मारपीट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।बीते दिन न्यू बरगंडा से मुस्कान पांडेय की अपहरण और उसकी हत्या का मुख्य आरोपी पकड़ाया भी नहीं है। तब तक दूसरा अपहरण मामला प्रकाश में आया। फिर एक बार न्यू बरगंडा, आरके महिला कॉलेज रोड स्थित सुखमणि अपार्टमेंट के समीप अपराधियों ने एक नाबालिक को अपहरण करने का प्रयास किया। यह घटना गुरुवार की शाम लगभग 5:30 बजे की है।
बताया गया कि सुखमणि अपार्टमेंट में रहने वाले रमेश कुमार सिंह की 15 वर्षीय भतीजी न्यू बरगंडा मोड़ स्थित सिन्हा कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। इसी बीच जमुई के चकाई का रहने वाला विवेकानंद पांडे उर्फ बबलू अपने 10 से 12 साथियों को लेकर बगल गली से निकल कर लड़की को जबरन कार पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया। इसी बीच हो हल्ला सुनकर रमेश का भागीना प्रशांत नीचे उतरा और अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच अपराधियों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। प्रशांत की आंखों पर चोट आया है। फिलहाल उनका इलाज एक क्लीनिक में चल रहा है। इस बीच अपराधियों ने लड़की के गले से सोने का चेन लेकर फरार हो गया। नाबालिक के चाचा रमेश कुमार सिंह ने इस घटना को लेकर लिखित आवेदन नगर थाना में दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी का अपहरण कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया।
अगर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में फिर से उसका अपहरण हो सकता है। इस घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छानबीन की गई। पता चला कि कोचिंग में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद मारपीट की घटना हुई है। आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। इस तरह की घटना से अगल बगल के लोग सदमे व दहशथ में आ गए हैं।