गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड के कई पंचायतों और गांव में जल मीनार, चापाकल, समेत अन्य जल स्रोत खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। इस समस्या को लेकर रविवार को सांसद प्रतिनिधि सह ग्राम पेयजल स्वच्छता विभाग के राकेश कुमार उर्फ बबलू ने प्रखंड के कुम्हरलालो पंचायत का दौरा किया। इस क्रम में कठवारा, कबरियबेडा, दुधानिया, पांडेयडीह गांव के कई जल मीनार व चापाकल खराब पाया गया।
जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने गिरिडीह सांसद के नाम एक आवेदन पेयजल स्वच्छता विभाग के राकेश कुमार को सौंपा। जिसमें गिरिडीह सांसद से अपील की गई कि जल्द से जल्द जल स्रोतों को फिर से शुरू किया जाए। ताकि ग्रामीणों को पानी का दिक्कत ना करना पड़े।