गिरिडीह झारखण्ड

बनियाडीह ओपन कास्ट क्षेत्र में ग़दर मचाने वाला अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share This News

बनियाडीह ओपन कास्ट में सीसीएल कर्मियों पर हमला करना वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।एसडीपीओ अनिल सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।बताया गया कि बीते 9 अगस्त की रात सीसीएल ओपन कास्ट क्षेत्र में कोयला चोरों को खदेड़ने गए सीसीएल अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाला दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस बाबत एसडीपीओ नें बताया कि 9 अगस्त की रात लगभग 9:00 बजे सीसीएल ऑपेनकास्ट एरिया के आसपास के बस्ती के रहने वाले लोग ओपन फास्ट परिसर में घुसकर कोयला चोरी करने का प्रयास कर रहा थे। जब इसकी सूचना सीसीएल अधिकारी गौरव कुमार को मिली तो अधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे।

इसी दौरान कोयला चोरों ने बेरहमी से सीसीएल कर्मी गौरव कुमार की पिटाई कर दी। जिसमे सीसीएल कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। इसके लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में दो नामजद और 20 से 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कांड का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी में मुकेश राय और धीरज रवानी शामिल है। दोनों अपराधी पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी है।

एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधी अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी कई बार अलग-अलग मामलों को लेकर जेल जा चुके हैं। एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि इन अपराधियों का 10 से 12 की संख्या में एक गैंग है। जिसके नाम का पता चल गया है उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम समेत अन्य जवान उपस्थित थे।