गिरिडीह। जिला के देवरी थाना अंतर्गत चित्रोकुरा स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प में बीते 22 अक्टूबर को हुई लूटकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधकर्मियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि एसआईटी की टीम ने चारों अपराधियों को चकाई के सिमुलतल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। वहीं अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, ज़िंदा कारतूस, लुटा गया मोबाइल एवं घटना के प्रयुक्त अन्य मोबाइल, एक ओमनी कार सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार पासवान, विकास कुमार तुरी, विकास पासवान सभी चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले और सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक पासवान शामिल है। बताया गया कि चारों अपराधियों ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया है। दो दिन पूर्व अपराधियों ने पेट्रोल पम्प की रेकी की थी और योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद वादी पेट्रोल पंप कर्मी सौमित्र कुमार सामंत के फर्द बयान के आधार पर देवरी थाना में कांड संख्या 295/20 के तहत मामला दर्ज किया गया और एसआईटी गठित कर बिहार चकाई एवं जमुई क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ो एवं आसनसोल, बर्दमान आदि स्थानों पर छापेमारी की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल सेल की मदद से लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को सिमुलतल्ला से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना को छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से चार की गिरफ्तारी हुई है।