Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में मुहर्रम पर सुबह निकला अखाड़ा जुलूस, पारंपरिक हथियारों से युवाओं ने दिखाए करतब

Share This News

हजरत इमाम हुसैन के शहादत में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम का उत्साह गिरिडीह में भी जबरदस्त अंदाज में देखने को मिला। गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में शनिवार की सुबह मुहर्रम के अखाड़े निकाले गए और खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया। अलग अलग हिस्से और इलाको में खिलाड़ी की टोली निकली। और डंके की आवाज के बीच कई जोश और जुनून भरे खेल को दिखाया।

कई इलाकों में ताजिया का जुलूस भी निकला गया जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौलाना आज़ाद चौक में सदर एसडीएम विशाल दीप खलको के साथ डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे। वहीं ग्रामीण इलाकों में सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी अहले सुबह से मुफस्सिल इलाको में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे।

Exit mobile version