गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लूटने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गाड़ियों की बुकिंग कर देता था घटना को अंजाम

Share This News
बीते कुछ दिन पहले 8 दिसंबर को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पतरोडीह पुल स्थित नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर उस मृत व्यक्ति का पहचान अजय राम, पिता युगल राम, ग्राम लच्छूवारा , थाना सिकंदरा, जिला जमुई (बिहार) के रूप में किया गया। जिसके बाद उसके परिजनों को इस घटना के बारे में तत्काल सूचना दी गई। उन परिजनों से पता चला कि अजय राम ग्राम लच्छूवारा निवासी नीरज कुमार सिंह का स्कॉर्पियो ड्राइवर था। वह 7 दिसंबर को लच्छूवारा से गाड़ी को भाड़े पर ले कर छोटकी खरगडीहा के लिए जाना था। जहां अपराधियों द्वारा बीच रास्ते में ही घात बनाकर अजय की हत्या कर स्कॉर्पियो को लूट लिया गया। मृतक के पिता ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर हत्या कांड दर्ज करवाया था। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि इस हत्याकांड में सक्रिय वाहन चोर का हाथ था।
जिसका नाम मोहम्मद खुर्शीद अंसारी और उसके साथ चार से पांच अन्य सक्रिय अपराधी कर्मी शामिल था। पुलिस द्वारा लगातार जांच पड़ताल में 13 दिसंबर को कांड में लूटी गई स्कॉर्पियो के साथ वाहन चोर गिरोह मोहम्मद खुर्शीद अंसारी और उसके सहयोगी मोहम्मद सुल्तान अंसारी उर्फ टीपू को रंगे हाथ गांडेय स्थित मचियाडीह से गिरफ्तार किया गया। इन सब की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुर्शीद अंसारी बराबर किसी गाड़ी को भाड़े के लिए बुला कर उसे रास्ते में लूट कर सवार व्यक्तियों को चोट या हत्या कर देता था। इस घटना को हम लोगों ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई किए। साथ पूर्व में इसके द्वारा इस तरह के अपराधी घटना का भी खुलासा और जांच-पड़ताल किया जा रहा है। इस स्कॉर्पियो के साथ एक और वाहन क्वालिस टोयोटा भी बरामद किया गया। साथ ही इस कांड में शामिल और अपराधी कर्मी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। मौके पर गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।