Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में कला संगम के द्वारा निकाली गई रंगयात्रा में कलाकारों ने बिखेरी कई राज्यों की सांस्कृतिक छटा

Share This News

कला संगम के तत्वाधान में गिरिडीह के सवेरा सिनेमा हॉल में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक, लोकनृत्य शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को शहर में रंगयात्रा निकाली गई।

रंगयात्रा में विभन्नि प्रांतो की संस्कृति की झलक शहर में देखने को मिली। इस दौरान देश के कुल 12 राज्यों से आए लगभग 50 से अधिक कलाकारों ने कला व संस्कृति की अदभूत छटा बिखेरी।

रंग-बिरंगे परिधानों में कलाकार शहर की जिन सड़क से गुजरते वहां आनेजानेवाले लोगों को हुजूम उमड़ पड़ता। इस दौरान सांस्कृतिक परिदृश्य को देखने व मोबाईल पर इस परिदृश्य को कैद करने के लिए लोग ललायित दिखे।

रंगयात्रा में असम, मणिपुर, ओड़िसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बंगाल, बिहार और कई प्रांतों से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति से लोगों को अवगत कराया। रंगयात्रा शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर वापस सवेरा सिनेमा हॉल पहुंची।

कार्यक्रम के सफल संचालन में कला संगम के सतीश कुंदन, मनोज कुमार मुन्ना, अजय कुमार, अंजनी सिन्हा, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार शर्मा, सुनील मंथन, मदन मंजर्वे, समेत कला संगम के कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है।

Exit mobile version