दीपावली नजदीक आते ही गिरिडीह में कुम्हारों के चाक घूमने लगे हैं। बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य कुम्हारों द्वारा किया जा है।
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहलीचुवा, कोलडीहा, बरमसिया, पचंबा समेत अन्य जगहों में कुम्हार दिन-रात काम कर दीये व खिलौने का निर्माण कर रहे है।
वहीं लगभग चालीस साल से मिट्टी के दीये बना रहे मोहलीचुवां निवासी जागेश्वर प्रजापति सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है कि सरकार के तरफ से उन्हें इलेक्ट्रानिक चाक दिया जाए ताकि उन्हें बार-बार चाक घूमना न पड़े और कम मेहनत में जल्दी-जल्दी दीया बन जाये।