गिरिडीह के धनवार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को मनाने के लिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा हेलीकॉप्टर से निरंजन राय के आवास पपीलो पहुंचे। साथ में गोड्डा के संसद निशिकांत दुबे भी पहुंचे थे।
आपको बता दें बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के साथ वार्तालाप होती रही। जिसके बाद असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा निरंजन राय को अपने साथ हेलीकॉप्टर से ले उड़े।
पूरे मामले को लेकर लोगों के बीच कई तरह की अटकलें हो रही है। किसी का कहना है कि निरंजन राय ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है और आज वे डोरंडा में अमित शाह के कार्यक्रम में मंच भी साझा करेंगे। तो वहीं किसी का कहना है कि निरंजन राय के समर्थन देने की बात अफवाह है। इसलिए अभी सस्पेंस पूरी तरह बरकरार है। हालांकि यह सस्पेंस डोरंडा में अमित शाह के कार्यक्रम के साथ कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।