Site icon GIRIDIH UPDATES

शहरी क्षेत्र में मिलेगी जाम से मुक्ति, गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर आज बड़ा चौक से गांधी चौक तक चला अभियान

Share This News

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर देते हुए शहर की ट्रैफिक समस्या से निदान पाने के लिए सब्जी विक्रेताओं के लिए नए सिरे से बनाए गए ह्विटी बाजार में सभी को यथाशीघ्र शिफ्ट करने की कार्यवाही आज जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा शुरू कर दी गई। इस दौरान बड़ा चौक से लेकर गांधी चौक तक सड़क किनारे लगने वाले सभी फल और सब्जी विक्रेताओं को हटा कर वेंडिंग मार्किट में जाने का निर्देश दिया गया।

ज्ञात हो कि बड़ा चौक से गांधी चौक तक सड़क के अगल-बगल ठेले, खोमचे, सब्जी व अन्य दुकाने लगाकर रखते थे, जिसके कारण जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। जिसकी सूचनाएं बार-बार प्रशासन के पास पहुंच रही थी। उसी को लेकर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान पदाधिकारीयों ने उनलोगों से वेंडिंग जोन में दुकान लगाने की सलाह दी। वहीं इधर उधर खड़े गाड़ियां का भी चालान काटा गया वही। कई खड़ी गाड़ियों को जप्त कर थाना लाया गया। इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, यातायात स्पेक्टर प्रेम रंजन राम उरांव समेत कई लोग मौजूद थे।
इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version