निगम क्षेत्र अंतर्गत टावर चौक पर बुधवार को उप नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम और यातायात इंस्पेक्टर के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां-तहां बाइक खड़ा करने वाले चालकों का चलाना काटा गया। वही पार्किंग स्थल पर ठेला और खोमचे के दुकान सजाने वाले को हटाया गया। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग स्थल पर ठेला व अन्य दुकान लगा रहने के कारण जहां-तहां वाहन को खड़ा करना पड़ता है। जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसी को लेकर उप नगर आयुक्त के निर्देश पर इस अभियान को गति दी गई। इस बाबत सिटी मैनेजर विशाल सुमन ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को मध्य नजर यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के साथ-साथ स्वच्छता से संबंधित बातों को लेकर भी अभियान चलाएगी गई। उन्होंने बताया कि ठेला दुकानदारों को डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि सड़क के किनारे ठेला और नीचे सब्जी दुकान लगाए जाने पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसको लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां-तहां बाइक खड़ा करने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है। इस अभियान में अर्बन प्लानर मंजूर आलम, निशांत वर्मा,राजा हरि,पप्पू यादव समेत निगम अधिकारी व जवान शामिल थे।