Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह की 16 वर्षीय युवती सूरत में फांसी लगाकर किया आत्महत्या

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ पंचायत अंतर्गत हाडोडीह गांव निवासी सीताराम महतो की 16 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी ने सूरत में अपने रूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सीताराम अपने सब परिवार के साथ गुजरात , सूरत के गोडादरा क्षेत्र के मानसरोवर सोसायटी में रहते हैं घर के सभी लोग अपने-अपने ड्यूटी पर गए थे। घर में सिर्फ माँ बेटी थी शाम गुरुवार को ममता की माँ भी सब्जी खरीदने सब्जी बाजार चली गई थी। इसी बिच घर मे खुद को अकेला देख ममता ने अपने ही दुपट्टा से घर के पंखे में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब ममता की माँ घर आई तो बेटी को फांसी के फंदे पर झुला देख चीख पडी और परिजनों को जानकारी दी।

परिजनों के द्वारा तुरंत समस्त झारखण्ड समाज सेवा ट्रस्ट के महासचिव वासुदेव महतो, प्रवक्ता फुलदेव वर्मा सहित कुशवाहा समाज ट्रस्ट के राजेश वर्मा को सूचना दिया। जिसके बाद ट्रस्ट के लोग घटनास्थल पर पहुचे। समाज के लोगों द्वारा गोड़ादरा पुलिस को खबर दिया गया जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज जांच मे जुट गई है पुलिस। पोस्टमार्डम के बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद परिजनों एवं ट्रस्ट के गणमान्य लोगो के सहयोग से सूरत के अश्विनी कुमार शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद प्रशासन के जाँच होने पर ही खुलासा होगा वही प्रशासन ने घर में रहने वाला मोबाइल को जब्त कर जाँच कर रही है। ममता के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस अंतिम संस्कार में परिजनो सहित ट्रस्ट के महासचिव वासुदेव महतो, फुलदेव वर्मा, रामकुमार वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, बालदेव प्रसाद, मनोज कुशवाहा, नकुल प्रसाद, शुभलाल , शिवकुमार, प्रकाश, दामोदर वर्मा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version