Site icon GIRIDIH UPDATES

महिला से जबरन अवैध संबंध बनाने का किया प्रयास, विरोध करने पर कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गम्हरा जंगल से बीते 19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के मदनपुर-भलुआई निवासी महिला मनीषा देवी महिला की हत्या मामले का मुफ्फसिल थाना पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों करमा टुडू और भुदुलाल मरांडी नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बीते 19 अक्टूबर को मुफ्फसिल थाना इलाके के गम्हरा जंगल के पास एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले महिला की पहचान की और फिर इस मामले की तफ्तीश शुरू की।

महिला की पहचान मुफस्सिल थाना इलाके के मदनपुर भलुआई निवासी स्व. श्याम लाल किस्कू की पत्नी मनीषा देवी के रूप में की गई। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों आरोपी युवक करमा टुडू और भुदुलाल मरांडी की उक्त महिला पर गलत नजर थी। दोनों युवकों ने सबसे पहले मृतका ( मनीषा) से दोस्ती करके 18 अक्टूबर की शाम को 3 बजे बाइक से मनीषा के पास पहुंचे और उसे बाइक में बैठाकर बंदरकुप्पी बाजार घुमाने की बात कहते हुए बंदरकुप्पी के रास्ते हुए जंगल की ओर ले गए और यहां फिर जबरन उसके साथ अवैध संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।

जिसका विरोध करने पर मनीषा देवी की दोनों युवकों ने मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर व गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी और शव को अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर जंगल से फरार हो गया। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भुदुलाल मरांडी पूर्व में भी जेल जा चुका है और यह एक आपराधिक किस्म का युवक है।

Exit mobile version