गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से बदडीहा के घटवार टोला में छापामारी कर लगभग 500 गैलन अवैध जावा महुआ एवं अवैध महुआ शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया है। साथ ही गांव में अभियुक्तों के द्वारा उनके घर पर शराब बनाने की भट्ठी को भी नष्ट किया गया।
यहां जावा महुआ भरे गैलन को जमीन में गाड़कर रखा गया था। जिसे छापामारी दल के सहयोग से खोदकर निकाला गया और नष्ट किया गया। छापामारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए। जिसके ऊपर कांड दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। इस बाबत अधिकारियों ने कहा की अवेध शराब के खिलाफ़ लगातर छापेमारी की जा रही है ओर आगे भी करवाई जारी रहेगी।