Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ गिरिडीह में छापा, भारी मात्रा में शराब जब्त

Share This News

गिरिडीह उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से बदडीहा के घटवार टोला में छापामारी कर लगभग 500 गैलन अवैध जावा महुआ एवं अवैध महुआ शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया है। साथ ही गांव में अभियुक्तों के द्वारा उनके घर पर शराब बनाने की भट्ठी को भी नष्ट किया गया।

यहां जावा महुआ भरे गैलन को जमीन में गाड़कर रखा गया था। जिसे छापामारी दल के सहयोग से खोदकर निकाला गया और नष्ट किया गया। छापामारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए। जिसके ऊपर कांड दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। इस बाबत अधिकारियों ने कहा की अवेध शराब के खिलाफ़ लगातर छापेमारी की जा रही है ओर आगे भी करवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version