Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध शराब खपाने वाले बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़, 7 धंधेबाजों को पुलिस ने अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

Share This News

पुलिस के हत्थे चढ़े नकली अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी से जुड़े 7 अपराधी। बिहार में नकली अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के उदेश्य से बिहार जा रही चेमरोलेट वाहन हुई जब्त। इस मामले में सात लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है। इस बाबत एसडीपीओ नें बताया कि 19 अगस्त की रात करीब 9 बजे बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक सेवरलेट कार के माध्यम से नकली अवैध शराब की तस्करी बिहार में करने के लिए ले जाया जा रहा है।

इसके आधार पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन रजक और सशस्त्र बलों के साथ एक टीम बनाया गया और गियरफतारी की गयी। बता दें कि आरोपियों की गाडी से भारी मात्रा में शराब के साथ 3 एंड्राइड मोबाइल और सिम भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version