Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध बालू के खिलाफ़ गिरिडीह प्रशासन ने फिर चलाई मुहिम, कुल 13 ट्रैक्टर को किया गया जब्त

Share This News

बालू तस्करों के खिलाफ शनिवार के अहले सुबह एक बार फिर गिरिडीह प्रशासन की तगड़ी कार्रवाई देखने को मिली। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने अलग अलग घाटों से बालू लदे कुल 13 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित कर रही थी। उनके साथ डीएमओ सतीश नायक, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत कई पुलिस जवान शामिल थे।

इस दौरान एसडीएम के साथ अधिकारी सबसे पहले बेंगाबाद के मोतिलेदा नदी घाट पहुंचे। जहां घाट पर एक साथ कई ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड किया जा रहा था। अधिकारियों के देखते ही कुछ चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा। जिसके बाद प्रशासन द्वारा छह ट्रेक्टर को जब्त किया गया। यहां के बाद प्रशासन की टीम मुफ्फसिल थाना के झरियगादी के गरहाटांड घाट पहुंचे। यहां भी ट्रैक्टरों में अवैध तरीके से बालू लोड किया जा रहा था। इस दौरान कुछ चालक आधे अधूरे बालू लोड ट्रेक्टर को लेकर फरार हो गया।

साथ ही बालू लदे तीन ट्रेक्टर के चालक भाग निकला। गरहाटांड घाट से इन तीन ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस मुफ्फसिल थाना ले आई। वहीं साठीबाद घाट पर भी कार्रवाई के दौरान तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार साठीबाद घाट से जब्त तीनों ट्रैक्टर और उसके ट्रॉली बगेर नंबर के पाए गए। जिसे जब्त कर थाना लाया गया। कार्रवाई के बाद डीएमओ श्री नायक जब्त ट्रैक्टर मालिकों की जानकारी जुटाकर केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटे हुए है।

Exit mobile version