गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: अवैध खंते में दबकर एक व्यक्ति की मौत

Share This News
गिरिडीह: हरसिंगरायडीह के मांझीटोल में संचालित अवैध खंते में दबकर रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुफस्सिल पुलिस की देखरेख में शव को खंते से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान भलगढ़ा डाडीडीह के रहने वाले शिवा साव के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक इस अवैध घंटे में 3 लोग अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए घुसे थे। जिसमें से 2 लोग तो निकलने में कामयाब रहे।लेकिन शिवा साव खंते में ही फस कर अपनी जान गवा बैठा। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।साथ ही शव को खंते से बाहर निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
बताया गया कि इस इलाके में कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से इलीगल माइंड संचालित करवाया जाता है। जिसमें आसपास के लोग सुरंग नुमे गड्ढे में घुसकर कोयला निकालने का काम करते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवा साव भी अवैध कोयला निकालने के लिए खंते में घुसा था। जिसके बाद वह फस गया और निकल नहीं पाया। फिलहाल सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।