गिरिडीह। अवैध नकली शराब के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र के जिलिमतांड से नकली अंग्रेज़ी शराब बनाने वाले मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के क्रम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली अंग्रेज़ी शराब एवं शराब बनाने के लिए जरूरी सामग्रियों के साथ अलग अलग ब्रांडों का रैपर और खाली बोतलें आदि बरामद हुआ है। इस दौरान मौके पर पुलिस ने दो धंधेबाज़ों को भी हिरासत में लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया गया कि आगामी चुनाव को देखते हुए नकली शराब बनाकर उसे अलग अलग स्थानों पर खपाने का काम किया जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने 72 पेटी अंग्रेज़ी नकली शराब जब्त किया है। जिसमें रॉयल स्टेज, इम्पेरियल ब्लू के अलावे महुआ शराब भी जब्त किया गया है। जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें कोरबाटांड निवासी राजेश बास्की और कारीबद निवासी छोटन हांसदा शामिल है। मामले को लेकर डुमरी थाना में कांड अंकित कर पड़ताल शुरू कर दी गयी है।