Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता रथ को किया गया रवाना

Share This News

लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के निमित्त गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापक जन जागरूकता को लेकर आज समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज डिजिटल वैन को रवाना किया गया है, जो गांव, कस्बों, टोलों में जाकर लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा।

खासकर वैसे बूथों में जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस दौरान आमजनों को मतदान तिथि 20 मई और 25 मई को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिन्होंने अभी तक फॉर्म 6 नहीं भरा है वो अभी फॉर्म 6 जरूर भर लें ताकि 20 मई को कोडरमा लोकसभा व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव तथा 25 मई को गिरिडीह लोकसभा में होने वाले मतदान में भाग लें और अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने सी विजिल ऐप, सुविधा ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप आदि की भी जानकारी दी।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, मीडिया/स्वीप कोषांग की टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version