गिरिडीह झारखण्ड

मुफ्फसिल थाना द्वारा मोंगिया स्कूल में किया गया जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

Share This News

गिरिडीह। सोमवार को मुफ्फसिल थाना गिरिडीह के द्वारा मोंगिया स्कूल उदनाबाद में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, ट्रैफिक रूल एवं गुड टच और बेड टच के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बच्चों को आवश्यक जानकारियां दीं और सरकार द्वारा जारी की गई टोल फ्री नंबर 100, 112, 1098 और 1930 के उपयोगिता को लेकर जागरूक किया।

वहीं सब इंस्पेक्टर नीलिमा और बुद्धेश्वर राय ने बच्चों को गुड टच और बेड टच एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर विद्यालय के निदेशक सन्नी शर्मा और प्राध्यापिका पुनीत कौर ने पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताए गए बातों को समझने और उसे अन्य लोगों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सरकारी टोल फ्री नंबर को आस पड़ोस के लोगों के साथ साझा करने की बात कही ताकि लोग समय पर इसका उपयोग कर सकें।