गिरिडीह झारखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सर जेसी बोस स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Share This News

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सर जे की बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय गिरिडीह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने बालिकाओं को आज के दिन की शुरुवात संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा बालिकाओं के अधिकार की रक्षा,गरीबी,अशिक्षा और बुरे स्वास्थ्य से मुक्ति हेतु उन्हें संबल बनाने हेतु इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया।

पूरा विश्व आज इसे मना रहा है।मुख्य रूप से सुकन्या NGO की जिला निदेशक संगीता वर्मा ने बालिकाओं के स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से किशोरावस्था की समस्याओं ,उनसे बचने के उपाय और मासिक धर्म के दौरान होने वाली तकलीफ से खुद को कैसे रखें सुरक्षित पर विशेष प्रकाश डाला ताकि बच्चियां स्वस्थ रहकर अपना विकास और स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर सके ।

मौके पर शिक्षिका पापीया सरकार अख्तर अंसारी संध्या संथालिया,अनीता मिश्रा,राकेश कुमार इंद्र देव साव, सोवा पांडेय,सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था