Site icon GIRIDIH UPDATES

स्कॉलर बी एड कॉलेज द्वारा नशा मुक्त समाज को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

Share This News

नशा मुक्त समाज के तहत जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह द्वारा एन.एस.एस. के बैनर तले बीएड सत्र 2022-24 के प्रशिक्ष छात्र-छात्राओं ने मोतीलेदा गाँव में नशामुक्ति अभियान जन जागृति रैली का आयोजन प्राचार्या डॉ० शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिषर से प्रारंभ होकर मोतीलेदा गाँव का भ्रमण करते हुए मोतीलेदा गाँव के आम बगान में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह, कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य डॉ. अजय मुरारी मौजूद थे जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस बीच प्रशिक्षुओं ने “परिवार से करो प्यार, नशे से करो ईकार” “नशे की सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सुखं सम्पन्न परिवार, ‘नशा को अगर अपनाओंगे, कभी न सुख पाओगे। जैसे नारों से पूरे गाँव को जागृत करने का प्रयास किया और लोगों में नशा से दूर रहने का संदेश दिया।

इस मौके पर डी० एल० एड० प्रभारी हरदीप कौर, एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर जमैयार समन्वयक संतोष कु चौधरी, सभी सहायक व्याख्याता, कार्यालयकर्मी व का काफी संख्या में प्रशिक्ष छात्र-छात्राएँ शामिल थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

Exit mobile version