Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्त बनाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

Share This News

स्वच्छता व पॉलीथीन मुक्त बनाने को लेकर बिरनी के मनकडीहा पंचायत के मंडरखा गांव में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के क्रम में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने के लिए शपथ दिलाई गई और मानव श्रृंखला बनाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ एकजुट होने की शपथ ली गई।

मंडरखा पंचायत क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर मनकडीह पंचायत में गुरुवार को जागरुकता रैली निकाली गयी। यह रैली मंडरखा पुराना पंचायत भवन से निकलते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया l जागरुकता रैली में मनकडीह पंचायत के मुखिया निरंजन वर्मा, वॉर्ड सदस्य आनन्द वर्मा रोजगार सेवक भवानी वर्मा, आंगनबाड़ी सेविका, साहिका ने हिस्सा लिया।

इस दौरान सभी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकोल से बने सामान का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई। सामान लाने के लिए घर से निकले तो कपड़े थैला लेकर निकले। प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसमें उपस्थित रहे भवानी वर्मा, अनिल वर्मा, उमेश वर्मा, सहदेव महतो, गोवर्धन महतो, तथा सैकड़ों लोग सहयोग रहा l

Exit mobile version