Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वच्छता रैली के माध्यम से नगर निगम गिरिडीह ने लोगों को किया जागरूक, दिया स्वच्छता का संदेश

Share This News

गिरिडीह नगर निगम की ओर से सोमवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही शहरवासियों से प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करने की “अपील की गयी। रैली बस स्टैण्ड रोड, नया परिसदन भवन के पास अवस्थित नगर निगम कार्यालय से गांधी चौक तक पहुंची।

इस दौरान रैली में शामिल निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा स्वच्छता के नारे लगाये गये। इसके साथ ही सड़क पर झाडू लगाकर साफ-सफाई की गयी। रैली में साथ चल रहे जेसीबी, बाबकैट, ट्रैक्टर समेत सफाई कर्मियों द्वारा सड़क किनारे जहां भी गंदगी दिख रही थी उसे तत्काल साफ करने का काम किया गया। इस बाबत प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने बताया कि स्वच्छता की यह मुहीम अनवरत जारी रहेगी। नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मी शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने में लगे रहते हैं। कहा कि यह शहर आपका है तथा इसे साफ-सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेवारी है, सभी को इस दायित्व को समझना होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने की भी अपील की।

उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने बताया कि हम सभी को स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल करना है। कहा कि रैली के माध्यम “से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा नगर निगम के प्लास्टिकमुक्त गिरिडीह में शहरवासी सहयोग करें। रैली में प्लानर मंजूर आलम, नगर प्रबंधक प्रमेय मंदिलवार, बेसन रिचर्ड कण्डूलना, कुमार शुभम बाबा, सीएमएम सुमित घोष, प्रशांत कुमार, राहुल कुमार, गौरी शंकर यादव, राजेश सिन्हा, राजेश बर्मा मोहन बर्मा, लखन शर्मा, साबिर अंसारी, अशोक हाडी, सुभाष शर्मा, मेंहदी हसन, विकास कुमार, रवि वर्मा समेत एनयूएलएम की सीआरपी व काफी संख्या में सफाई कर्मी शामिल थे।

Exit mobile version