Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह नगर भवन में ‘आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम’ का आयोजन

Share This News

भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तर पर आज दिनांक 20.11.2021 को नगर भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अमृत महोत्सव के तहत ”आवास दिवस-सह-महागृह प्रवेश ” कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर भवन में आयोजित आवास दिवस सह महागृह प्रवेश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय विधायक, गांडेय एवं उपायुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उक्त कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से 05-05 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु बुलाया गया था। आवास निर्माण में अच्छे कार्य प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड एवं जिला के पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया गया। पीएम आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 04 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (गिरिडीह, बेंगाबाद, डुमरी एवं सरिया) को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखण्डों में तेजी से आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया, जिसमें प्रत्येक प्रखण्ड से दो ऐसे लाभुकों का चयन किया गया है , जिन्होंने 06 माह के अन्दर आवास पूर्ण कर लिया है। जिन पंचायतों में तेजी से आवास पूर्ण करायें गये है, उन पंचायतों के 02 मुखिया एवं 02 पंचायत सेवक को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर ( प्रखण्ड स्तर ) के पद पर 02 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। द्रुतगति से आवास पूर्ण करने वाले कुल 26 लाभुकों को जिला स्तर से पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रखंडों से पांच पांच लोगों अर्थात कुल 65 लाभुकों को बुलाकर गृह प्रवेश सामूहिक रूप से कराया गया। इसके साथ ही पूरे जिला में आज लगभग 2000 आवास में गृह प्रवेश अनेक अनेक पंचायतों में कराया गया।

Exit mobile version