Site icon GIRIDIH UPDATES

अवैध बालू उठाव के विरुद्ध कार्रवाई, एसडीएम ने किया अभियान का नेतृत्व

Share This News

गिरिडीह। अवैध रूप से बालू उठाव और कारोबार के विरुद्ध सोमवार को जिला प्रशासन नई टीम ने छापेमारी अभियान चलाया गया। डीसी के निर्देश पर चलाये गए इस अभियान के तहत शास्त्री नगर एवं बनखन्जो स्थित उसरी नदी घाट पर छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे दस ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित कर रही थी। जबकि छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईएएस मो रियाज, एसडीपीओ अनिल सिंह, खनन विभाग के अधिकारी, पचम्बा थाना पुलिस और मुफ्फसिल थाना पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे।

पदाधिकारियों की टीम ने बालू घाट पर पहुँचकर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे लोगों को खदेड़ा। कार्रवाई के दौरान मौके पर दस ट्रेक्टर को पकड़ा गया और उन्हें जब्त कर थाने लाया गया। हालांकि पदाधिकारियों की टीम को देखते ही ट्रेक्टर चालक एवं बालू उठा रहे अन्य लोग मौके पर से फरार होने लगे। जानकारी के अनुसार कुछ चालकों को खदेड़ कर हिरासत में लिया गया है। मौके अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से बालू उठाव की सूचना मिल रही थी। जिसके विरुद्ध टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। कहा कि बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा। धंधे में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच पड़ताल कर धंधेबाज़ों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version