गिरिडीह झारखण्ड

भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

Share This News

गिरिडीह। जिला के डुमरी थाना अंतर्गत बरगंडा से पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े धंधेबाज बरगंडा जंगल में लगभग सात ट्रेक्टर अवैध कोयला डंप कर रखे हुए थे। बताया गया कि कोयला को बनारस मंडी भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। पुलिस द्वारा कोयला को जब्त कर थाने लाया गया और मामले की जांच की जा रही गई। हालांकि मौके पर से किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। मगर अचानक हुई कार्रवाई से धंधेबाज़ों में हड़कंप है।

बताया गया कि कोयला तस्करी से जुड़े धंधेबाज़ डुमरी इलाके में फिर से अपना पांव पसारने की कोशिश में लगे हुए है। अलग अलग ठिकानों पर तस्कर अवैध कोयला डंप करते हैं। जिसे ट्रक के माध्यम से बाहर भेजा जाता है।