गांडेय, गिरिडीह। जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब के खिलाफ लगातार अभियान को गति दी जा रही है। थाना प्रभारी दीपक कुमार के निर्देश पर थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर महुआ शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी थाना क्षेत्र के महुआर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 क्विंटल जावा महुआ और 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया।
शराब एवं जावा महुआ को किया गया नष्ट
छापेमारी दल में शामिल पुलिस के पदाधिकारियों ने जब्त शराब एवं जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस दौरान कई घरों में शराब बनाने के लिए बनाई गई भट्ठियों को भी नष्ट किया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी भी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई। बताया गया कि पुलिस को देखते ही धंधेबाज घर से फरार हो गए। छापेमारी दल में पीएसआई पंकज दुबे, एएसआई डी के सिंह दल बल के साथ शामिल थे।
शराब के अवैध कारोबार पर लगाया जाएगा अंकुश
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में हर दिन अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाना उनका उद्देश्य है। थाना क्षेत्र में नशीली पदार्थों एवं अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।