Site icon GIRIDIH UPDATES

गायत्री शक्तिपीठ में किया गया श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम संपन्न

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम संपन्न किया गया l यहाँ प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष के दौरान अपने पितरों का श्राद्ध तर्पण हेतु कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, इसी के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ में श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में पितरों के प्रति श्रद्धा रखने की परंपरा रही है और पितरों के श्राद्ध तर्पण हेतु सनातन धर्म में प्रत्येक वर्ष 15 दिन निर्धारित किया गया है l

इस कार्यक्रम में पितरों की आत्मा के सुख शांति के लिए प्रार्थना किया जाता है साथ ही उनके द्वारा छुटे हुए कार्यों को पूरा करने का भी संकल्प उनके संतानों के द्वारा लिया जाता है l संपन्न कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक तिंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी की आत्मा की शांति के लिए 5 मिनट महामृत्युंजय मंत्र का जप भी किया गया। कार्यक्रम में अशोक बरनवाल,सुनील लहरी ,तुलसी पंडित ,पोखन महतो, भागीरथ प्रसाद सिंह, कमलाकांत राम, प्रकाश मंडल ,पार्वती वर्णवाल, रोशनी देवी ,उर्मिला बरनवाल सहित दर्जनों उपस्थित थे।

Exit mobile version