Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा बाल संस्कार शाला का शुभारम्भ

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा रविवार को जमुआ प्रखंड के मंगलो गांव में वृक्षारोपण एवं बाल संस्कार शाला का शुभ उद्घाटन किया गया। एक दर्जन फलदार पौधों का रोपन किया गया, साथ ही इसे संरक्षित करने संकल्प लिया भी लिया गया lइस शुभ अवसर पर जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहता है l

इसी के निमित्त है हर सप्ताह पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है l इस दौरान विष्णु नारायण वर्मा के निवास स्थान पर मां गायत्री बाल संस्कार शाला का शुभ उद्घाटन जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, जिला उप समन्वयक किशुन महतो एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक बासुकी प्रसाद राय के कर कमलों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l

बता दें कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा पूरे जिले के प्रत्येक प्रखंड में बाल संस्कार शाला का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है कार्यक्रम में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ,विष्णु नारायण वर्मा ,शांति कुमारी वर्मा (पूर्व मुखिया ), भागीरथ प्रसाद सिंह, नरेश प्रसाद यादव ,पवन कुमार वर्मा ,.दिलीप प्रसाद वर्मा ,टुपलाल महतो, जितेंद्र प्रसाद वर्मा, जागेश्वर महतो, रणधीर प्रसाद वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा ,मुकेश वर्मा ,प्रकाश गुप्ता, किशोरी शर्मा सहित पूरे गांव के लोगों मौजूद थे l

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterest
Exit mobile version