गिरिडीह झारखण्ड धर्म

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं गायत्री शक्तिपीठ गिरीडीह के द्वारा दुर्गा मंडप परिसर गाण्डेय में गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया l घर-घर यज्ञ एवं घर-घर संस्कार कार्यक्रम के तहत लोगों को सद्बुद्धि एवं सद्वविवेक से जोड़ने के निमित्त यह कार्यक्रम आयोजित किया गया l

दीप महायज्ञ का शुभारंभ मां गायत्री की वंदना से की गई l मां गायत्री की वंदना पूनम गुप्ता, आशा देवी एवं अर्चना देवी के द्वारा किया गया l माता तेरे चरणों में स्थान जो मिल जाए गीत के द्वारा मां गायत्री की वंदना की गई l तत्पश्चात गायत्री एवं यज्ञ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए गायत्री परिवार प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि आज सद्विवेक सद्बुद्धि से जुड़ना मनुष्य के लिए परम आवश्यक है l

चारों ओर दूरबुद्धि के कारण समाज में विभिन्न तरह की विपत्तियां का साम्राज्य छाया हुआ है l नशे की प्रवृत्ति ने लोगों को मदहोश कर दिया है और लोग अपना जीवन अस्त-व्यस्त होकर जी रहे हैं l नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग काल के गाल में समा रहे हैं एवं समाज में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है l इन विपरीत परिस्थिति में यह परम आवश्यक है कि हम ईश्वर के शाश्वत स्वरूप से जुड़े और और ईश्वरीय गुण दया, करुणा ,परोपकार प्रेम ,सद्भावना , सदाचार को जीवन धारण करें ,इन तत्वों के अभाव के कारण ही आज मनुष्य नीचे गिरता हुआ चला जा रहा है l

इन विकट परिस्थितियों के अंत हेतु हम सब सभी सद्बुद्धि की देवी मां गायत्री की उपासना करें तो निश्चित रूप से समाज में छाई हुई विपत्तियों का निवारण होगा l इसके लिए हम सभी को चाहिए कि प्रतिदिन कम से कम सुबह या शाम 10 मिनट हम सब का भला हो ,हम सभी सुखी हो, हम सभी निरोग हो ,हम सभी का कल्याण हो यह प्रार्थना आज से ही अपने-अपने घरों में प्रारंभ कर देना चाहिए l इससे निश्चित रूप से छायी विपत्तियों का निवारण होगा और जीवन में सुख एवं समृद्धि की भी वृद्धि होगी lइन्हीं उद्देश्यों के प्राप्ति हेतु गायत्री परिवार के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों ,घरों एवं गांवों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं l अंत में वैदिक मंत्रों के द्वारा दीप महायज्ञ संपन्न करवाया गया और 108 दीपकों को प्रज्वलित कर वेदमंत्र गायत्री, महामृत्युंजय मंत्र एवं अन्य वैदिक मंत्रों से सबके कल्याण सबके उज्जवल भविष्य के लिए आहुतियां प्रदान की गई और इस शुभ अवसर पर देव दक्षिण सभी उपस्थित लोगों ने अपने जीवन की एक-एक बुराइयों को छोड़ने का संकल्प लिया, जीवन में एक-एक अच्छाइयों को ग्रहण करने एवं गायत्री महामंत्र की नियमित साधना करने का भी संकल्प लिया l मां गायत्री की आरती के साथ दीप महायज्ञ का समापन हुआ l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, प्रकाश गुप्ता ,सोनी देवी, जय प्रकाश राम, कुशुम गुप्ता , रेनू गीता ,प्रियंका गुप्ता, अर्पित ,बलराम विश्वकर्मा ,पूनम गुप्ता ,आशा देवी, अर्चना देवी सहित महिला मंडल का गाण्डेय की बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l