Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के द्वारा आज गाण्डेय में गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह के द्वारा आज गाण्डेय में गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री एवं गुरु वंदना से की गई l इस महायज्ञ में दर्जनों लोगों ने अपने हाथों से यज्ञ भगवान को आहुतियां प्रदान कर सबके उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की l

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल की पूनम गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1926 में वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित राम शर्मा आचार्य जी के द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप जिसके 100 वर्ष बसंत पर्व 2026 में पूरा होने वाला हैं ,साथ ही इस मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा जी का जन्म शताब्दी भी वर्ष 2026 मनाया जाएगा के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष सहित गिरिडीह जिले में “अखंड ज्योति कलश यात्रा” निकाली जाएगी l

अखंड ज्योति कलश यात्रा पूरे जिले के सभी प्रखंडों एवं गांवों में भ्रमण करेगी l इस यात्रा के द्वारा जिले के सभी घरों तक इस मिशन के संदेश को पहुंचाया जाएगा l सभी को गायत्री महामंत्र की साधना से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, अध्यात्म के मूल सूत्र से जोड़ने का कार्य किया जाएगा , साथ व्यक्ति के जीवन में आए हुए संकटों एवं विपत्तियों का निवारण हो, पर्यावरण संतुलित हो, समाज छाए हुए अनाचार , अंधविश्वास एवं बुराइयां का निवारण कैसे होगा इन बातों को भी ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से बतलाया जाएगा l

इस महायज्ञ में एक बच्चे का जन्मदिन एवं एक बच्चे का नामकरण संस्कार भी करवाया गया l यज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर सभी ने अपने जीवन की एक-एक बुराइयों को छोड़ने एवं जीवन में एक-एक अच्छे कार्य करने का भी संकल्प लिया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में बलराम विश्वकर्मा,प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश राम, शिव शंकर गुप्ता ,संतोष राम, प्रवीण कुमार,आशा देवी ,सोनी देवी ,कुसुम देवी, प्रीति कुमारी, कविता देवी ,विनीता देवी, प्रियंका कुमारी का सहयोग प्राप्त हुआ l

Exit mobile version