Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा सिहोडीह में माता भगवती देवी बाल संस्कार शाला का हुआ उद्घाटन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के द्वारा सिहोडीह में माता भगवती देवी बाल संस्कार शाला का शुभ उद्घाटन जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, गायत्री चेतना केंद्र तिसरी संचालक हरि गोप एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक दर्शन पंडित के कर कमलों के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया l सर्वप्रथम मां गायत्री की वंदना उर्मिला बरनवाल एवं पूनम गुप्ता ने गीत गाकर किया l कार्यक्रम का संचालन गायत्री शक्तिपीठ के प्रकाश मंडल ने किया l

    गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में नई पीढ़ी के नवनिर्माण के निमित्त बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की स्थापना के हेतु बाल संस्कार शालाओं का संचालन किया जा रहा है l 

      आज स्थापित बाल संस्कार शाला में प्रत्येक रविवार दिन के 10:00 से 12:00 बजे तक चलाया जाएगा l यहां पर आने वाले बच्चों को निःशुल्क गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ दैनिक जीवन में वाले समस्याओं , स्वास्थ्य ,स्वालंबन ,योग एवं संस्कार से संबंधित बातें बतलाई जाएंगी lमाता भगवती देवी बाल संस्कार शाला के उद्घाटन के अवसर पर गायत्री परिवार कामेश्वर सिंह, हरि गोप ,दर्शन पंडित ,लव कुमार सिन्हा , पूनम बर्नवाल ने बाल संस्कार शाला संचालन के संबंध में विस्तार से बतलाया l आज के कार्यक्रम में तुलसी पंडित ,कुलभूषण, जय प्रकाश राम, भागीरथ प्रसाद सिंह किशुन महतो ,किशोरी शर्मा ,प्रभाकर प्रसाद कुशवाहा,अजय कुमार कन्धवे ,मनोज कुमार राम ,प्रकाश गुप्ता ,सहदेव प्रसाद मोदी ,पोखन महतो ,पूनम राम, यशोदा देवी सहित दर्जनों का सहयोग प्राप्त हुआ l

Exit mobile version