गिरिडीह झंडा मैदान स्थित विवाह भवन में आजाद हिंद सेना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गिरिडीह निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 ,17 एवं 18 से कई युवा सम्मिलित हुए।
बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक मजबूती एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए क्षेत्र में सौहाद्रपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हो ,पूजा पंडाल के पास एवं शहर भर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं आवश्यकता अनुसार रोशनी के लिए बिजली की समुचित व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में संगठन के संरक्षक अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए संगठन की ओर से भी पुजा पंडाल के पास मौजूद वोलेंटियर के साथ संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करने का काम करेंगे। कहां की साफ सफाई को लेकर भी संगठन की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा। और जरूरत पड़ने पर संगठन के वॉलिंटियर्स भी अपना योगदान देंगे।
आजाद हिंद सेना के अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव उर्फ शिवम आजाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज निगम क्षेत्र के तीन वार्डो के युवा साथियों की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमें दुर्गा पूजा को लेकर संगठन की ओर से सेवा कार्य हेतु अपना सहयोग देने का निर्णय लिया गया है। बताया कि आज की बैठक में सभी समुदाय के लोग बैठक में शामिल हुए और सौहाद्रपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का काम करेंगे।
संगठन के कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि इस पूर्व भी संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों की मदद जैसे कई सामाजिक कार्य लगातार किए जा रहे हैं।
युवाओं के नियोजन को लेकर कहा कि जिले में कई प्राइवेट कंपनियां काम कर रही है जिसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली होती है लेकिन बहाली कहीं ना कहीं बाहर के लोगों को मिल रही है, संगठन का प्रयास रहेगा की स्थानीय बेरोजगार युवाओं को योग्यता और अहर्ता के अनुसार नियोजन में उन्हें प्राथमिकता मिले इसके लिए संगठन की ओर से पहल किए जाएंगे।
बैठक में चंदन वर्मा, धीरज साहू,असलम अंसारी, मो.जॉनी , पंकज सिन्हा, विकास यादव,बृजेश चौधरी, संतोष यादव ,राजेश प्रजापति, संजय यादव, अजीत सिन्हा,अमित गुप्ता,आजाद हाड़ी,बबलू सिंह,सुनील वर्मा समेत हजारों युवा सम्मिलित हुए।