गिरिडीह। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना शुरू हो गई है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की झारखंड की रहने वाली बहन बेटियों महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इस योजना को लेकर आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ होने वाली है। इसी के तहत शहरी क्षेत्र में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।
नगर निगम क्षेत्र में 03 अगस्त से 10 अगस्त तक वार्डवार शिविर लगाया जाएगा और आवेदकों से आवेदन लिया जाएगा। बताया गया की योग्य लाभुक अपने अपने निकटम शिविर में जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं। इस योजना के लिए 10 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्र एवं झारखंड सरकार की वेबसाइट पर आवेदन उपलब्ध होगा।
10 अगस्त के बाद किसी भी प्रज्ञा केंद्र पर इस योजना के लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को दस्तावेज के रूप में आधारकार्ड, राशनकार्ड, वोटर कार्ड और बैंक खाता देना अनिवार्य है।