भगवान शिव को प्रिय सावन का आज पहला दिन है। देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पहले दिन की पहली पूजा 55 मिनट तक हुई है। सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर बाबा का पट खुलते ही काचा जल चढ़ाया गया। पंडा समाज के द्वारा काचा जल चढ़ाकर बाबा को ठंडा करने की परम्परा है। बाबा को काचा जल चढ़ाकर उनसे पूजा अर्चना के लिए अनुमति ली जाती है, इसके बाद ही बाबा की सरदारी पूजा की जाती है।
आम भक्तों की पूजा सुबह 4 बजे से शुरू हुई है। सावन में भीड़ को देखते हुए स्पर्श पूजा बंद कर दी गई है। बाबा के गर्भ गृह में आम भक्तों के प्रवेश को रोक दिया गया है। बाबा के गर्भ गृह के बाहर अर्घ्य की व्यवस्था की गई है, जहां भक्त अपना जल अर्पित कर रहे हैं जो बाबा को चढ़ रहा है। बाबा के दर्शन के लिए प्रागंण में बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। सावन के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ रही। भक्तों में काफी उत्साह दिखा और सुबह 3 बजे से ही बोल बम के नारों से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा।