बाबा की नगरी देवघर में मंदिर और रास्ते दुल्हन की तरह सजाए जा रहे हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. ये तैयारियां राजकीय श्रावणी मेले के लिए की जा रही हैं, जिसका जल्द ही आगाज होने वाला है.
श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र देवनगरी देवघर में श्रावणी मेला शुरू होने में अब दस दिन से भी कम का समय है. एक महीने तक चलने वाले मेले के दौरान कावड़िया भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में शासन और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
देवघर में हर साल लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में मेले के आयोजन को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि, मेले के दौरान कावड़ लेकर बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रसाशन की तरफ से तमाम इंतजामों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. मेले में सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कावड़िया को कोई परेशानी ना तो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.