Site icon GIRIDIH UPDATES

28 जनवरी को गिरिडीह आएंगे बाबा रामदेव, मधुबन में होगा कार्यक्रम

Share This News

योग ऋषि स्वामी रामदेव जी का आगमन 28 जनवरी को गिरिडीह के मधुबन में हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान न्यास के झारखंड के प्रांत प्रभारी रामजीवन पांडे ने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज सम्मेद शिखर पारसनाथ की पुण्य धरा पर 496 दिनों से निर्जल उपवास कर रहे महासाधक साधना महोदधि अभयमासोंपवासी आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के अविस्मरणीय महापारणा कार्यक्रम में शामिल होंगे ।उन्होंने कहा कि गिरिडीह वासियों के लिए हर्ष का विषय है कि संपूर्ण विश्व को योग से आलोकित करने वाले योग ऋषि स्वामी रामदेव जी मधुबन फुटबॉल ग्राउंड में 29 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे से निःशुल्क योग शिविर लेंगे।

जिसमें वे आम जनमानस को योग ,प्राणायाम,ध्यान, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान देकर निरोगी होने और स्वस्थ रहने का मंत्र सीखलायेंगे। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने कहा कि गिरिडीह वासियों के लिए योग ऋषि स्वामी रामदेव जी का प्रत्यक्ष दर्शन करने और उनके साथ बैठकर योग सीखने का अद्भुत अवसर है।युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता ने गिरिडीह वासियों से अपील किया कि सपरिवार अपने बंधु बांधव के साथ 29 जनवरी को मधुबन पहुँचे और स्वामी रामदेव जी का साक्षात दर्शन के अविस्मरणीय पल के साक्षी बने।
मौके पर मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति प्रेमलता अग्रवाल, आनंद चौरसिया, उत्कर्ष गुप्ता, सपना राय,आंनद बर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version