नेता प्रतिपक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी के भाई और भतीजी से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाने के लिए एक वकील द्वारा ₹5000 रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। बाबूलाल मरांडी की भतीजी ज्योति मरांडी ने बताया कि उसका जन्म प्रमाण पत्र बना हुआ है। सिर्फ उसे ऑनलाइन करवाने के लिए वह अनुमंडल कार्यालय अपने पिता के साथ कई दिनों से चक्कर लगा रही है, लेकिन प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ ने कहा कि जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक कागजातों के साथ ऑनलाईन आवेदन स्थानीय नगर निगम/नगरपालिका/पंचायत कार्यालय/संबंधित सरकारी अस्पताल में किया जाता है, जो 21 दिन में प्राप्त हो जाता है। विलंब की स्थिति में सक्षम प्राधिकार (22 से 30 दिन तक के लिए पंचायत सचिवालय/नगर निगम/नगरपालिका, 31 दिन से 01 वर्ष तक के लिए जिला सांख्यकी कार्यालय एवं 01 वर्ष से ऊपर के लिए अनुमंडल कार्यालय) द्वारा निबंधन करने हेतु अनुमति प्रदान किया जाता है। अनुमंडल कार्यालय में जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाईन आवेदन नहीं लिया जाता है।
बाबूलाल मरांडी के भाई और भतीजी से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाने के नाम पर 5000/- रिश्वत की मांग
