Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न, 250 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

Share This News

गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और सलूजा गोल्ड समूह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गिरिडीह बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया। शहर के इंडोर स्टेडियम में हुये इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों में ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन के बाद देर शाम इंडोर स्टेडियम में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेल पदाधिकारी अमित कुमार, सलूजा गोल्ड के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा, जिला बैडमिटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, डा. शैलेन्द्र चौधरी समेत अन्य ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अंडर-13 पुरुष सिगल वर्ग में विनर तन्मय वर्मा जबकि रनर शौर्य सागर रहे। अंडर-11 पुरुष सिगल वर्ग में विनर प्रतीक राज जबकि रनर अदितीय चूड़ीवाला रहे। इसी प्रकार अंडर-17 पुरुष वर्ग में पुस्कर राज को विनर घोषित किया गया। अंडर- 13 बालिका वर्ग में विनर स्नेहा यदुवंशी जबकि रनर कुमारी कृष्णा रही। अंडर-15 बालिका वर्ग में विनर पल्लवी रानी जबकि रनर स्नेहा यदुवंशी रही। इसी प्रकार अंडर-40 सिगल वर्ग में विनर कुमार दीपक जबकि रनर सुनील बगेड़िया रहे। वहीं अंडर-40 डबल वर्ग में विनर कुमार दीपक एंड नरेंद्र सलूजा जबकि रनर राजेश गुप्ता एंड राजीव कुमार की जोड़ी रही। अंडर-17 सिगल बालिका वर्ग में विनर प्रांजल कुमारी जबकि रनर पल्लवी रानी रही। इसी प्रकार अंडर-15 सिगल वर्ग में विनर आदर्श पांडेय व रनर तन्मय वर्मा बने।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडोर स्टेडियम बैडमिटन के कोच मुकेश कुमार, संजय कुमार, मुकेश राम, संजीव कुमार, नागेन्द्र कुमार, रोमल सिंह, विनोद कुमार शर्मा, प्रांजल कुमारी समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Exit mobile version