गिरिडीह झारखण्ड

बहुजन समाज पार्टी ने भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया, साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा

Share This News
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भारत रत्न, संविधान निर्माता, विश्व विजेता डॉ भीमराव अंबेडकर साहेब की पुण्यतिथि पर महापरिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बसपा जिला इकाई द्वारा अंबेडकर चौक में कार्यक्रम आयोजित कर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए, उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश महासचिव शिव कुमार दास कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का जो संविधान में मूल अधिकार है उससे वंचित करने का काम किया है। भाजपा सरकार ने जाति धर्म का विवाद पूरे देश में फैलाया है और अंबेडकर जी इसके सख्त विरोधी थे। उन्होंने कहा कि हम सभी ने यह संकल्प किया है कि आगे हम लोग अपनी पार्टी को और मजबूत बनाकर बसपा की सरकार बनाकर अंबेडकर जी के सपनों को पूरा करेंगे और जाति धर्म की प्रथा खत्म करेंगे। मौके पर जिला ईंकाई के अध्यक्ष व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।