गिरिडीह: सिख समाज ने मनाया गया वैशाखी पर्व, वैक्सिनेशन कैम्प का भी हुआ आयोजन
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: सिख समाज ने मनाया गया वैशाखी पर्व, वैक्सिनेशन कैम्प का भी हुआ आयोजन
Share This News
गिरिडीह स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में मंगलवार को सिख समाज की ओर से बड़े ही श्रद्धाभाव से सबद कीर्तन के ससथ वैशाखी पर्व मनाया गया। सिख समाज के लोगों ने जानकारी दी कि इस दिन को खालसा सजना दिवस के रूप में भी सिख समाज मनाते हैं। कमेटी मेंबर गुणवंत सिंह ने बताया कि आज ही के दिन पंजाब से सिख समाज के 10 वें गुरु गुरु गोविंद सिंह साहब ने सिख समाज को पगड़ी, बाल, कड़ा धारण करवाई थी। जिसे सभी सिख समाज आदर पूर्वक धारण किए हुए आ रहे हैं।
तभी से यह परंपरा चली ओर सभी सिख समाज इन सभी चीजों को धारण किए हुए रहते हैं। बताया गया कि यह पर्व 1699 के वैशाखी वाले दिन से शुरू किया गया था। इसी खुशी को लेकर हर साल यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज ही के दिन गुरुद्वारा में सिख समाज की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान 45 साल ओर उससे अधिक उम्र के लगभग एक सौ लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया।