Site icon GIRIDIH UPDATES

“पेंशन जयघोष महासम्मेलन” की सफलता के लिए बैठक आयोजन

Share This News

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में NMOPS की प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 26 जून को रांची में होने वाले “पेंशन जयघोष महासम्मेलन” की सफलता हेतु जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया। इस पेंशन जयघोष महासम्मेलन में गिरिडीह से अधिक से अधिक संख्या में पेंशन विहीन सरकारी कर्मचारियों की सहभागिता कैसे हो इस पर गहन चर्चा की गई चर्चा के उपरांत प्रखंड वार बैठक कर प्रखंड संयोजक ओं के साथ रणनीति बनाने और सदस्यता अभियान हेतु कार्यक्रम तय किए गए ।

मुख्य रूप से तय हुआ की सभी एनपीएस कर्मचारियों को रांची की इस रैली में भाग लेना आवश्यक होगा। जिला स्तर पर गठित टीम जिला का सघन दौरा करेगी और सभी एनपीएस कर्मियों के जिले में सरकारी कर्मचारियों के जितने भी संगठन हैं उन सभी संगठन के पदाधिकारियों से यह कमेटी मिलकर उनका समर्थन और सहयोग की अपील करेगी ।सघन दौरा 16 जून से पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा के लिए निरंतर जारी रहेगा जिला स्तरीय टीम में जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, प्रांतीय महिला पदाधिकारी 

शमा परवीन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार प्रसाद, विकास सिन्हा, सुनील वर्मा और मिथुन राज शामिल है।

जिला स्तरीय टीम का सघन दौरा 16 जून को गांडेय बेंगाबाद 17 जून को जमुआ देवरी 18 जून को तीसरी गांव 20 जून को धनवार बिरनी 21 जून को सरिया बगोदर 22 जून को डुमरीर पीरटंड और 23 जून को गिरिडीह सदर और मुफस्सिल का दौरा करके सभी एनपीएस कर्मचारियों को उनके हक की बात पुरानी पेंशन के साथ को लेकर आगे बढ़ेगी ।आज के इस बैठक में उमेश प्रसाद चौधरी, महेंद्र प्रसाद दांगी, मनीष कुमार, अंबिका महतो, बसंत कुमार, आफताब अहमद, मोहम्मद सनाउल्लाह, बलवंत सिंह, संतोष कुमार तिवारी, माला लता मुर्मू, रूपा कुमारी, बम शंकर प्रसाद सिंह, अनुज कुमार सहित काफी संख्या में एनपीएस से पीड़ित लोग शामिल थे।

Exit mobile version