Site icon GIRIDIH UPDATES

उर्दू के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, कोर्ट परिषर में बैठक कर सरकार से की मान्यता देनें की मांग।

Share This News

जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को उर्दू के समर्थन में एक बैठक कोर्ट परिसर में रखी। बैठक में अधिवक्ताओं ने सरकार के फैसले पर विरोध जताते हुए कहां की झारखंड के लाखों छात्र जो उर्दू से पीजी उर्दू से b.Ed किए है, वैसे छात्र आज शिक्षक नियुक्ति में अपना फॉर्म भरने से भी वंचित रह गए हैं ।जिसके कारण उर्दू से अपना पढ़ाई कंप्लीट करने वाले छात्र छात्राएं को काफी आघात पहुंचा है।

ईन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार ना करें और जिस प्रकार सभी भाषाओं को मान्यता दी गई है, उसी श्रेणी में उर्दू भाषा को भी रखें ।बैठक में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत ,जमुना प्रसाद ,साजिद महमूद ,बब्बन खान, फैयाज अहमद ,सत्तार इमाम ,आबिद अंसारी ,सलाउद्दीन अंसारी सहित कई अधिवक्ता गण मौजूद थे।

Exit mobile version