गिरिडीह झारखण्ड

नागरिक विकास मंच की हुई बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share This News

नागरिक विकास मंच गिरिडीह की एक आवश्यक बैठक मंच के संरक्षक लल्लन सिन्हा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह के बेड़ा आवास गिरिडीह में मंच के कार्य कारिणी सदस्यों के साथ संपन्न हुई, इस अवसर पर मंच के संयोजक सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया गया कि गिरिडीह नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को देखते हुए नदी के बचाव एवं विकास हेतु मंच विगत कई वर्षों से 6 सूत्री मांग यथा नदी के ऊपरी भाग में शाकपिट या वाटर ट्रीटमेंट का निर्माण, नगर क्षेत्र से बालू उठाव पर रोक, छोटे-छोटे 5 छलका चेक डैम का निर्माण, जोगिंग पार्क एवं विद्युत शवदाह गृह का निर्माण तथा नदी का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने , वृक्षारोपण सहित नदी के बचाव हेतु लगातार संघर्ष किया जा रहा है

लेकिन सिर्फ आश्वासन प्राप्त हो रहे हैं क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है, इसका क्रिया नवयन आवश्यक है ,भीषण गर्मी में बार-बार बिजली की कटौती होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है , नियमित बिजली आपूर्ति आवश्यक है उसरी नदी पर निर्मित पुरानी पुल कई वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित है नागरिकों की कठिनाइयों को देखते हुए शीघ्र नया पुल का निर्माण कराना अति आवश्यक है, गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग के बोडो चौक से जीडी बगेरिया हॉस्पिटल, नया कार्मेल स्कूल, बिरहोर छात्रावास एवं बेडा होते हुए माथाडीह तक जाने वाली सड़क काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण अनेकों जगह गड्ढों में पानी भर गया है जिसमें कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है तथा आवागमन में काफी कठिनाई है,

नयी सडक का निर्माण आवश्यक है उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए मंच के उपाध्यक्ष धरणीधर प्रसाद एवं राजवंश सिंह सहित अन्य सदस्यों द्वारा भी बताया गया की संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मंच का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन के साथ मिलकर निदान की दिशा में आवशयक कार्रवाई करने हेतु वार्ता करेगा तथा वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर मंच उसकी समीक्षोपरांत अग्रेतर कार्रवाई करेगा, उक्त बैठक में २१ सदस्यों की संचालन समिति का गठन किया गया ताकि संगठन को सक्रिय करते हुए वार्ड एवं पंचायत स्तर पर मंच को मजबूती प्रदान करते हुए जन समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किया जाए, उक्त बैठक में मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य विपिन सिन्हा ,बासुदेव राम चंद्रवंशी , धर्मेंद्र राय ,राम दुलार पांडे दिलीप दास शंकर गोप संजय वर्मा सुमन सिन्हा मोहम्मद नसीम, रामेश्वर पंडित ,राजन कुमार अशोक दास लाल मोहन तिवारी संजय दास, सोनु कुमार रवि कुमार सहित मंच के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य थे।