आपूर्ति विभाग की ओर से रद्द लायसेंस धारियों नें मंगलवार को को झंडा मैदान में एक आक्रोश पूर्ण बैठक की।बाद में टावर चौक पर खादय आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव व जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार भगत का पुतला दहन किया। इस बाबत
डीलर मुस्लिम अंसारी ने कहा अगर उनकी मांगे नही मानी जाती है तो एक सप्ताह के बाद अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।
इस संबंध में मुस्लिम अंसारी ने आगे कहा कि 2020 में जिला आपूर्ति कार्यालय में कुल 478 रिक्तियाँ मौजूद थी । इसके आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा 325 के लगभग नया डिलरसीप जारी की गई । जिसमें 216 डिलरशीप डॉ सुदेश कुमार , तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी , गिरिडीह द्वारा जारी किया गया । जिसमे से 208 डीलरशिप को रद्द कर दिया गया है। यह अनुज्ञप्ति कोरोना काल को मार्च से कोरोना एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष में पूर्ण लॉकडाउन व्याप्त था।
स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी , गिरिडीह के माध्यम से निर्गत विज्ञप्ति के आलोक में संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र प्राप्त कर नियम के अनुसार लाइसेंस दिया गया था। ऐसे में लाइसेंस को याद करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।