गिरिडीह झारखण्ड

मधुबन में माले व झारखंड जन संघर्ष मोर्चा की हुई एक संयुक्त बैठक

Share This News

गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन स्थित हटिया मैदान में माले और झारखंड जन संघर्ष मोर्चा की एक सामूहिक बैठक हुई। जिसमें माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, डुमरी प्रभारी नागेश्वर महतो, माले के कन्हैया सिंह के अलावे संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक अनिल किस्कु, संयोजक विनोद मरिक, संयोजक बसंत कर्मकार, सदस्य अजीत राय, मनोज महतो, जागेश्वर महतो, थानुराम महतो, जगदीश मरांडी शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय दिगंबर जैनतीर्थ क्षेत्र कमिटी के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे 27 कर्मियों को समर्थन देने, जनता को एकजूट करने, कमिटी द्वारा वेतन कटौती किए जाने, आठ घंटे से ज्यादा काम लेने, अस्थाई को स्थाई करने, ईपीएफ, बसंती देवी के आश्रित को नौकरी देना सहित कई बिन्दुओं को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान बैठक के बाद सभी सदस्य धरना स्थल तक पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों से वार्ता कर उन्हें समर्थन देने की बात कही।