गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे

Share This News

चीन में कोरोना वायरस के कहर का असर अब पूरी दुनिया में होता दिख रहा है. चीन में जिस तरह से कोरोना ने तबाही मचाई है, उससे भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे.

कोरोना को लेकर राज्य सरकारें भी सतर्क हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्री भी आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि जिस ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट ने चीन में कहर बरपाया है, भारत में भी उसके तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं.