गावां थाना में सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
Giridih Updates
Share This News
गावां थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी ध्रुव कुमार की अध्यक्षता में शान्तिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मजिस्ट्रेट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी मौजुद रही। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों को शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है।
साथ ही डीजे साउंड सिस्टम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया। वहीं पूजा कमेटियों को अश्लील गाना बजाने पर भी रोक लगाई गई। और साउंड सिस्टम को एक निर्धारित वॉल्यूम में ही गाना बजाने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही सभी पंडाल संचालकों को 17 फरवरी की शाम तक प्रतिमा विसर्जन करने का आदेश दिया गया।
मौके पर गावां थाना पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुजुर, सहायक अवर निरीक्षक आयोध्या लाल पांडेय, बीएन मूर्मू, जिला परिषद सदस्य इमरान अंसारी, राजेन्द्र चौधरी, सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, पिहरा मुखिया सब्दर अली, अजय सिंह, मारगुब आलम सहित दर्जनों जन प्रतिनिधि व पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।